Search

आदित्यपुर : सरायकेला जिले में 2239 शिक्षकों के पद किए जाएंगे सृजित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेमब्रम, सभी विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि एवं शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद थे. बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कक्षा 1 से 5 वर्ग के लिए 865 तथा कक्षा 6 से 8 वर्ग के लिए 1374 में शिक्षक पदों का सृजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव पर चर्चा की गई. विभिन्न विद्यालय से संबंधित त्रुटियों पर चर्चा कर उसे दूर करने पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : अफसरशाही">https://lagatar.in/bureaucracy-people-keep-visiting-government-offices-officials-absent/">अफसरशाही

: लोग सरकारी दफ्तरों के काटते रहे चक्कर, अधिकारी नदारद
बैठक के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीसी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने तथा जिला के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कक्षा एक से आठवीं वर्ग के लिए कुल 2239 नए पद सृजन के लिए समिति सदस्यों का निर्णय लिया गया है. डीसी ने कहा कि पूर्व में यदि देखा जाए तो कक्षा 1 से 8 वर्ग के लिए कुल 1452 शिक्षक कार्यरत थे. यह संख्या काफी कम थी, जिससे कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हो रही थी. नए सृजित पद के बाद जिले में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के लिए कुल 3691 शिक्षक कार्यरत होंगे. डीसी ने कहा कि नए सृजन बच्चों की संख्या तथा आवश्यकता के अनुरूप किया गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp